1. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण करनेवाले होते हैं
( A ) उत्पादक
( B ) उपभोक्ता
( C ) अपघटनकर्ता
( D ) सूक्ष्मजीव
उत्तर -( A ) उत्पादक
2. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता
( A ) हरा पौधा
( B ) मेढक
( C ) ग्रासहॉपर
( D ) सर्प
उत्तर -( D ) सर्प
3. वन – पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं
( A ) उत्पादक
( B ) प्राथमिक
( C ) द्वितीयक
( D ) तृतीयक
उत्तर -( B ) प्राथमिक
4. किसी पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटक होते हैं
( A ) प्रकाश एवं जल
( B ) पौधे एवं मृदा
( C ) हरे पौधे एवं जल
( D ) पौधे , जानवर , मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव
उत्तर -( D ) पौधे , जानवर , मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव
5. पारिस्थितिक तंत्र में संपादित होने वाली मूल क्रियाएँ हैं
( A ) ऊर्जा प्रवाह
( B ) जैव और अजैव वातावरण के बीच आदान – प्रदान
( C ) अजैव पदार्थों का चक्रीय पथ द्वारा प्रवाह
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
6. निम्न में कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र कौन है ?
( A ) फुलवारी
( B ) पौधे एवं मृदा
( C ) जल जीवशाला
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
7. सूर्य के विकिरण ऊर्जा का ग्रहण किसी पारिस्थितिक तंत्र में किसके द्वारा किया जाता
( A ) उपभोक्ता
( B ) अपघटक
( C ) उत्पादक
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) उत्पादक
8. निम्न विकल्पों में कौन पारिस्थितिक तंत्र की संरचना का जैव अवयव नहीं है ?
( A ) मृदा
( B ) जंतु
( C ) पादप
( D ) सूक्ष्मजीवधारी
उत्तर -( A ) मृदा
9. कृत्रिम पारिस्थितिक का उदाहरण है
( A ) कृषि भूमि
( B ) मरुस्थल
( C ) घास का मैदान
( D ) समुद्र
उत्तर -( A ) कृषि भूमि
10. पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटकों में जीवाणु एवं कवकों को कहते हैं
( A ) अपघटनकर्ता
( B ) अपमार्जक
( C ) सूक्ष्म उपभोक्ता
( D ) इनमें से सभी
उत्तर -( A ) अपघटनकर्ता
11. पर्यावरण के जैव और अजैव घटकों के बीच ऊर्जा और पदार्थों के आदान – प्रदान से किसका . निर्माण होता है ?
( A ) पारितंत्र
( B ) वायुमंडल
( C ) संसार
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) पारितंत्र
12. किसी जीव के आस – पास फैले जैव और अजैव कारक जो उसे प्रभावित करते हैं , क्या कहलाते हैं ?
( A ) पर्यावरण ( वातावरण )
( B ) संसार
( C ) वायुमंडल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) पर्यावरण ( वातावरण )
13. कौन – से पदार्थ का अपघटन पर्यावरण में नहीं हो सकता है ?
( A ) प्लास्टिक
( B ) सूखे पत्ते
( C ) मृत जीव
( D ) भोजन
उत्तर -( A ) प्लास्टिक
14. हरे पौधे कहलाते हैं
( A ) उत्पादक
( B ) अपघटक
( C ) उपभोक्ता
( D ) आहार – शृंखला
उत्तर -( A ) उत्पादक
15. प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं
( A ) शाकाहारी
( B ) मांसाहारी
( C ) सर्वाहारी
( D ) अपघटक
उत्तर -( A ) शाकाहारी
16. मनुष्य एवं तिलचट्टा निम्नलिखित में से किस श्रेणी के जंतु कहलाते हैं ?
( A ) शाकाहारी
( B ) मांसाहारी
( C ) मृतजीवी
( D ) सर्वाहारी
उत्तर -( D ) सर्वाहारी
17. किसी पारितंत्र के जैव घटक होते हैं
( A ) प्रकाश एवं जल
( B ) पौधे एवं मृदा
( C ) हरे पौधे एवं जल
( D ) पौधे , जानवर , मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव
उत्तर -( D ) पौधे , जानवर , मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव
18. निम्नलिखित में से कौन उत्पादक है ?
( A ) सर्प
( B ) मेदक
( C ) यासहापर
( D ) पास
उत्तर -( D ) पास
19. जालीय पारितंत्र में उत्पादन के रूप में मुख्यतः होते हैं
( A ) शैवाल
( B ) घास
( C ) हरे पौधे
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( A ) शैवाल
20. निम्न में मृतजीवी या अपमार्जक कहलाते हैं
( A ) लोमड़ी
( B ) गिद्ध
( C ) चील
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
21. निम्न में कौन सबसे ज्यादा प्रकाश संश्लेषी उत्पाद बनाता है ?
( A ) स्थलीय पौधे
( B ) जलीय पौधे
( C ) मरुस्थलीय पौधे
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( B ) जलीय पौधे
22. प्रकाश संश्लेषण के समय co , के साथ कौन सी अभिक्रिया होती है ?
( A ) ऑक्सीकरण
( B ) अवकरण
( C ) विस्थापन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) अवकरण
23. सूर्य के विकिरण ऊर्जा का ग्रहण कौन करता है ?
( A ) अपघटक
( B ) उपभोक्ता
( C ) उत्पादक
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( C ) उत्पादक
24. जल जीवशाला किसके अंतर्गत आता है ?
( A ) प्राकृतिक पारिस्थितिक
( B ) कृत्रिम पारिस्थितिक
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) कृत्रिम पारिस्थितिक
25. अजैव अवयव के अंतर्गत कौन आते हैं ?
( A ) भौतिक वातावरण
( B ) पोषण
( C ) जलवायु
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
26 . जैविक अवयव के अंतर्गत कौन आते हैं ?
( A ) उत्पादक
( B ) उपभोक्ता
( C ) अपघटक
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
27. उत्पादक भोजन बनाने के लिए क्या करते हैं ?
( A ) प्रकाश – संश्लेषण
( B ) श्वसन
( C ) वाष्पोत्सर्जन
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( A ) प्रकाश – संश्लेषण
28. निम्नांकित में से किसं आप ‘ उपभोक्ता ‘ की श्रेणी में रखेंगे ?
( A ) हरे पौधं
( B ) नील हरित शैवाल
( C ) जंगली जानवर
( D ) फूल और पतं
उत्तर -( C ) जंगली जानवर
29. शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता है
( A ) कुल प्राथमिक उत्पादकता
( B ) कुल प्राथमिक उत्पादकता श्वसन
( C ) कुल प्राथमिक उत्पादकता श्वसन
( D ) कुल अवशोषित सौर ऊर्जा
उत्तर -( B ) कुल प्राथमिक उत्पादकता श्वसन
30. पारितंत्र का अजैव घटक है
( A ) वायु
( B ) वर्षा
( C ) मृदा
( D ) इसमें से सभी
उत्तर -( D ) इसमें से सभी
31 . इनमें से प्राकृतिक पारितंत्र कौन है ?
( A ) वन
( B ) यीस्ट
( C ) मरुस्थल
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
32. इनमें उत्पादक की श्रेणी में कौन है ?
( A ) नील – हरित शैवाल
( B ) यीस्ट
( C ) हिरण
( D ) मछली
उत्तर -( A ) नील – हरित शैवाल
33. हरे पौधे उत्पादक कहलाते हैं , क्योंकि
( A ) वे प्रकाशसंश्लेषण से भोजन ( शर्करा ) का उत्पादन करते हैं ।
( B ) प्राथमिक उपभोक्ता प्रत्यक्ष रूप से उन पर निर्भर हैं ।
( C ) द्वितीयक एवं तृतीयक उपभोक्ता उन पर परोक्ष रूप से निर्भर हैं ।
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
34. मृतजीवी ( अपमार्जक ) किसका भक्षण करते हैं ?
( A ) मृत जीव एवं जन्तु का
( B ) जीवित जीव का
( C ) अजैव घटकों का
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) मृत जीव एवं जन्तु का
35. वन पारिस्थितिक तंत्र में शेर होता है
( A ) उत्पादक
( B ) प्राथमिक उपभोक्ता
( C ) द्वितीय उपभोक्ता
( D ) तृतीयक उपभोक्ता
उत्तर -( C ) द्वितीय उपभोक्ता
36. तालाब पारितंत्रमें बगुला होता है ?
( A ) प्राथमिक उपभोक्ता
( B ) द्वितीयक उपभोक्ता
( C ) तृतीयक उपभोक्ता
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) तृतीयक उपभोक्ता
37. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह किस दिशा में होता है ?
( A ) एकदिशीय
( B ) द्विदिशीय
( C ) बहुदिशीय
( D ) किसी भी दिशा में नहीं
उत्तर – ( A ) एकदिशीय
38. ओजोन परत पाया जाता है
( A ) वायुमंडल के निचली सतह में
( B ) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
( C ) वायुमंडल के मध्य सतह में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
39. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है ?
( A ) अवरक्त विकिरण
( B ) तापीय विकिरण
( C ) पराबैंगनी विकिरण
( D ) इनमें से सभी
उत्तर -( C ) पराबैंगनी विकिरण
40. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण
( A ) घास , गेहूँ तथा आम
( B ) घास , बकरी तथा मानव
( C ) बकरी , गाय तथा हाथी
( D ) घास , मछली तथा बकरी
उत्तर -( B ) घास , बकरी तथा मानव
41. निम्नलिखित में कौन – सा पिरामिड किसी भी परिस्थिति में ऊपर की ओर ही निर्दिष्ट होगा ?
( A ) संख्या का पिरामिड
( B ) जैव संतति का पिरामिड
( C ) ऊर्जा का पिरामिड
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) ऊर्जा का पिरामिड
42. निम्न में कौन मैदानी पारिस्थितिक तंत्र को निरूपित करता है ?
( A ) घास → हिरण → बाघ
( B ) घास → ग्रास हॉपर → मेढक – → सर्प → गिद्ध
( C ) घास → जलीयकीट- → मछली → सारस
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( B ) घास → ग्रास हॉपर → मेढक – → सर्प → गिद्ध
43. किसी भी पारितंत्र के सभी जैविक घटकों के मध्य एक संबंध होता है
( A ) अन्योन्याश्रय
( B ) उत्पादक – उपभोक्ता
( C ) सहजीवी – परजीवी
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) अन्योन्याश्रय
44. ऊर्जा का पिरामिड हर्मशा होता है ।
( A ) स्लोपिंग
( B ) व्युत्क्रमित
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) स्लोपिंग
45. सही आहार शृंखला है
( A ) चिड़िया
( B ) मछली → घास → गाय
( C ) बकरी → घास → हिरण
( D ) घास + हिरण → शेर
उत्तर -( D ) घास + हिरण → शेर
46. एक पोषी स्तर से दूसरे में स्थानांतरण में
( A ) ऊर्जा की मात्रा बढ़ती है
( B ) ऊर्जा की मात्रा स्थिर रहती है
( C ) ऊर्जा की कमी होती है
( D ) इनमें से सभी
उत्तर -( C ) ऊर्जा की कमी होती है
47. अधिकतम ऊर्जा किस स्तर पर संचित होती है ?
( A ) उत्पादक स्तर पर
( B ) प्राथमिक उपभोक्ता में
( C ) तृतीयक उपभोक्ता में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) उत्पादक स्तर पर
48. उच्च पोषी जीवों को आवश्यकतानुसार भोजन ( ऊर्जा ) प्रदान करने हेतु निचले पोषी स्तर के जीवों की संख्या अधिक होती है , यह एक आकृति बनाती है
( A ) ऊर्जा का पिरामिड
( B ) संख्या का पिरामिड
( C ) पारितंत्र
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) संख्या का पिरामिड
49 . ऊर्जा का प्रवाह होता है
( A ) दो दिशाओं में
( B ) अनेक दिशाओं में
( C ) एक दिशा में ( एकपथीय )
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) एक दिशा में ( एकपथीय )
50. हमेशा किसी आहास्श्रृंखला का प्रारंभ निम्नलिखित में किसके द्वारा होता है ?
( A ) उपभोक्ता से
( B ) उत्पादक से
( C ) प्राथमिक उपभोक्ता से
( D ) सूक्ष्म उपभोक्ता से
उत्तर -( B ) उत्पादक से
51 . निम्नलिखित में कौन एक आहार श्रृंखला बनाते हैं ?
( A ) घास , मछली तथा मेढक
( B ) शैवाल , घास तथा ग्रासहॉपर
( C ) घास , बकरी तथा मनुष्य
( D ) गेहूँ , आम तथा मनुष्य
उत्तर -( C ) घास , बकरी तथा मनुष्य
52. किसी भी आहार श्रृंखला में प्रथम पोषी स्तर प्रायः किनसे निर्मित होता है ?
( A ) शाकाहारी
( B ) मांसाहारी
( C ) उत्पादक
( D ) परिमार्जक
उत्तर -( C ) उत्पादक
53. ऊर्जा का प्रवाह होता है , जबकि जैव एवं अजैव वातावरण के बीच पथ होता है ।
( A ) एकदिशीय , चक्रीय
( B ) बहुदिशीय , चक्रीय
( C ) एकदिशीय , अचक्रीय
( D ) बहुदिशीय , अचक्रीय
उत्तर -( A ) एकदिशीय , चक्रीय
54. आहार जाल में , जीव अवस्थित होते हैं
( A ) एक पोषी स्तर पर
( B ) दो पोषी स्तर पर
( C ) एक से अधिक पोषी स्तर पर
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) एक से अधिक पोषी स्तर पर
55. संख्या का पिरामिड होता है
( A ) हमेशा उर्ध्वाधर
( B ) हमेशा व्युत्क्रमित
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
56. आहार श्रृंखलाओं के जाल को क्या कहते हैं ?
( A ) आहार स्तर
( B ) ऊर्जा प्रवाह
( C ) आहार जाल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) आहार जाल
57. एक आहार – श्रृंखला में शाकाहारी से निर्माण होता
( A ) प्रथम पोषी स्तर का
( B ) द्वितीय पोषी स्तर का
( C ) तृतीय पोषी स्तर का
( D ) चतुर्थ पोषी स्तर का
उत्तर -( B ) द्वितीय पोषी स्तर का
58. तालाब की आहार श्रृंखला में मछली किस स्थान पर है ?
( A ) उत्पादक
( B ) प्राथमिक उपभोक्ता
( C ) द्वितीय उपभोक्ता
( D ) तृतीय उपभोक्ता
उत्तर -( C ) द्वितीय उपभोक्ता
59. पारितंत्र में आहार श्रृंखला का क्या महत्त्व है ?
( A ) ऊर्जा का उत्पादन
( B ) ऊर्जा का असंतुलन
( C ) पर्यावरण का असंतुलन
( D ) ऊर्जा का एक स्तर से दूसरे स्तर तक प्रवाह
उत्तर -( D ) ऊर्जा का एक स्तर से दूसरे स्तर तक प्रवाह
60. निम्न में से कौन पर्यावरण – मित्र व्यवहार कहलाते हैं ?
( A ) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना ।
( B ) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट ( बल्ब ) तथा पंखे का स्विच बंद करना
( C ) माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारे विद्यालय तक पैदल जाना
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर -( A ) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना ।
61. जो पदार्थ जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं , उन्हें क्या कहते हैं ?
( A ) अजैव निम्नीकरणीय
( B ) जैव निम्नीकरणीय
( C ) अक्रिय ( inert )
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) जैव निम्नीकरणीय
62. निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है ?
( A ) सूखे घास – पत्ते
( B ) पॉलीथीन बैग
( C ) रबर
( D ) प्लास्टिक की बोतलें
उत्तर -( A ) सूखे घास – पत्ते
63. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
( A ) कोयला
( B ) सूर्य
( C ) पानी
( D ) लकड़ी
उत्तर -( B ) सूर्य
64. निम्नांकित में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ
( A ) डी डी टी
( B ) कागज
( C ) वाहित मल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) डी डी टी
65. ओजोन के एक अणु में कितने परमाणु हैं
( A ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4
उत्तर – ( C ) 3
66. जैव आवर्धन का मुख्य कारण है
( A ) कीटनाशक का उपयोग
( B ) उर्वरक का उपयोग
( C ) पीड़कनाशक का उपयोग
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
67. क्लोरोफलोरो कार्बन का मुख्य स्रोत क्या है ?
( A ) ऐरोसॉल
( B ) झागदार शेविंग क्रीम
( C ) कीटनाशी
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
68. विभिन्न मानव गतिविधियों द्वारा
(A ) पर्यावरण का देहान्त हो रहा है
( B ) पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित हो रहा है
( C ) स्वपोषी समाप्त हो रहे हैं
( D ) अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा बढ़ रही है
उत्तर -( B ) पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित हो रहा है
69. ओजोन स्तर के क्षय के कारण निम्न में क्या प्रभाव पड़ता है ?
( A ) त्वचा कैंसर
( B ) मोतियाबिंद
( C ) उत्परिवर्तन
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
70. जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ की मात्रा एक पोषी स्तर से अगले स्तर में
( A ) घटती है
( B ) बढ़ती है
( C ) स्थिर रहती है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) बढ़ती है
71. जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थों की मात्रा एक पोषी स्तर से अगले स्तर में बढ़ने की प्रक्रिया है
( A ) ऊर्जा प्रवाह
( B ) आहार जाल
( C ) जैव – आवर्धन ( biomagnification )
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( C ) जैव – आवर्धन ( biomagnification )
72. मनुष्य के शरीर में कीटनाशक कैसे पहुँचते हैं ?
( A ) सिर्फ जल से
( B ) सीधे वातावरण से
( C ) अनेक पोषी स्तरों से
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) अनेक पोषी स्तरों से
73. वायुमंडलीय ओजोन हमारे पृथ्वी की किससे रक्षा करता है ?
( A ) सूर्य की ऊष्मा से
( B ) बारिश से
( C ) कार्बन डाइऑक्साइड से
( D ) सूर्य के पराबैंगनी विकिरण से
उत्तर -( D ) सूर्य के पराबैंगनी विकिरण से
74. ओजोन गैस का आण्विक सूत्र है
( A ) 02
( B ) O
( C ) O3
( D ) O
उत्तर – ( C ) O3
75. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है
( A ) 02
( B ) NH
( C ) CO2
( D ) N
उत्तर -( C ) CO2
76. जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थों का समूह इनमें से कौन हैं ?
( A ) गोबर , पेपर एवं फलों के छिलके
( B ) पॉलिथीन , घास तथा गोबर
( C ) दवा की खाली स्ट्रिप्स , लकड़ी एवं चमड़ा
( D ) प्लास्टिक , टिन , सब्जी .
उत्तर -( A ) गोबर , पेपर एवं फलों के छिलके
77. इनमें कौन अपमार्जक के उदाहरण हैं ?
( A ) बकरी , घोड़ा , खरगोश
( B ) बाघ , शेर , चीता
( C ) बाज , कौआ , लोमड़ी , चील , सूक्ष्मजीव
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( C ) बाज , कौआ , लोमड़ी , चील , सूक्ष्मजीव
78. ऐरोसॉल का ओजोन अवक्षय में कितना प्रतिशत योगदान है ?
( A ) 26 %
( B ) 45 %
( C ) 12 %
( D ) 8 %
उत्तर -( B ) 45 %
Sir subjective mujhe nhi mil rha hai to hum the series se kaise lenge please sir mujhe chahiye