bihar board class 10th hindi chapter 11 objective question , Bihar Board Class 10th Hindi Chapter 11 ( लौटकर आयूँगा फिर ) Objective Question , bseb 10th hindi objective question , bihar board 10th chapter 11 objective question , bihar board 10th hindi chapter 11 , chapter 11 hindi bihar board , bihar board chapter 11 hindi , target board , लौटकर आयूँगा फिर , targetboard , targetboard.co
All Subject Test Series ![]() |
1. ‘ लौटकर आऊँगा फिर ‘ कविता किनकी रचना है ?
( A ) कुँवर नारायण
( B ) अज्ञेय
( C ) अनामिका
( D ) जीवनानंद दास
उत्तर -( D ) जीवनानंद दास
2. जीवनानंद दास बाँग्ला के किस काल / युग के कवि है ?
( A ) भारतेन्दु युग
( B ) द्विवेदी युग
( C ) रवींद्रोत्तर युग
( D ) छायावादी युग
उत्तर -( C ) रवींद्रोत्तर युग
3. कवि जीवनानंद दास का जन्म कब हुआ था ?
( A ) 1869
( B ) 1894
( C ) 1899
( D ) 1907
उत्तर -( C ) 1899
4. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है ?
( A ) मनविहंगम
( B ) वनलता सेन
( C ) रूपसी बंग्ला
( D ) झरा पालक
उत्तर -( B ) वनलता सेन
5. ‘ लौटकर आऊँगा फिर ‘ कविता किस कवि द्वारा भाषांतरित की गई है ?
( A ) जीवनानंद दास
( B ) विनोद कुमार शुक्ल
( C ) प्रयाग शुक्ल
( D ) कुँवर नारायण
उत्तर -( A ) जीवनानंद दास
6. बंगला भाषा के सर्वाधिक सम्मानित एवं चर्चित कवियों में से एक है
( A ) वीरेन डंगवाल
( B ) कुँवर नारायण
( C ) जीवनानंद दास
( D ) रेनर मारिया रिल्के
उत्तर -( C ) जीवनानंद दास
Join With Whatapp | Click Here |
Join With Telegram | Click Here |
7. किस कविता में कवि जीवनानंद दास का अपनी मातृभूमि तथा परिवेश से उत्कट प्रेम अभिव्यक्त होता है ।
( A ) मेरे बिना तुम प्रभु
( B ) लौटकर आऊँगा फिर
( C ) हिरोशिमा
( D ) अक्षर – ज्ञान
उत्तर -( B ) लौटकर आऊँगा फिर
8. ‘ कविता लौटकर आऊँगा फिर ‘ में कवि कहाँ … लौटकर आने की लालसा व्यक्त करते हैं ?
( A ) जीवनानंद दास
( B ) बंगाल
( C ) झारखंड
( D ) उड़ीसा
उत्तर -( B ) बंगाल
9. ” खेत है जहाँ धान के , बहती नदी के किनारे फिर आऊँगा लौट कर एक दिन बंगाल में । ” उपर्युक्त पद्यांश के कवि कौन हैं ?
( A ) जीवनानंद दास
( B ) प्रेमघन
( C ) झारखंड
( D ) दिनकर
उत्तर -( A ) जीवनानंद दास
10. जीवनानंद दास किस भाषा के सर्वाधिक सम्मानित एवं चर्चित कवियों में से एक है ?
( A ) हिन्दी
( B ) संस्कृत
( C ) झारखंड
( D ) बंगला
उत्तर -( D ) बंगला
11 ‘ वनलता सेन ‘ के कवि हैं
( A ) प्रेमघन
( B ) वीरेन डंगवाल
( C ) जीवनानंद दास
( D ) रेनर मारिया रिल्के
उत्तर – ( C ) जीवनानंद दास
12. कवि अगले जीवन में क्या बनने की अभिलाषा – व्यक्त करते हैं ?
( A ) आबावील
( B ) कौआ
( C ) हंस
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर -( D ) उपर्युक्त सभी
13. बन कर शायद हंस मैं किसी किशोरी का , धुंघरू लाल पैरों में तैरता रहूँगा बस दिन – दिन भर पानी में गंध जहाँ होगी हरी – भरी घास की प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है ?
( A ) भारतमाता
( B ) स्वदेशी
( C ) लौटकर आऊँगा फिर
( D ) मेर बिना तुम प्रभु
उत्तर -( C ) लौटकर आऊँगा फिर
14. लौटकर आऊँगा फिर ‘ पाठ से कवि कहाँ लौटने की बात कहते हैं ?
( A ) बिहार में
( B ) असम में
( C ) उड़ीसा में
( D )बंगाल में
उत्तर -( D ) बंगाल में
15. ‘ लौटकर आऊँगा फिर कविता की हिन्दी रूपांतरण किसने किया ?
( A ) रामचन्द्र शुक्ल
( B ) प्रयाग शुक्ल
( C ) यतीन्द्र मिश्र
( D ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
उत्तर – ( B ) प्रयाग शुक्ल
16. निखिल बंग रवींद्र साहित्य सम्मेलन द्वारा ‘ वनलता सेन ‘ को कब श्रेष्ठ काव्यग्रंथ का पुरस्कार दिया गया था ?
( A ) 1950 ई ० में
( B ) 1952 ई ० में
( C ) 1953 ई ०में
( D ) 1955 ई ० में
उत्तर -( B ) 1952 ई ० में
17. जीवनानंद दास के जीवन काल में कितने काव्य संकलन प्रकाशित हुए थे ?
( A ) तोते की
( B ) आठ
( C ) छः
( D ) दस
उत्तर – ( C ) छः
Join With Whatapp | Click Here |
Join With Telegram | Click Here |
18 .. कवि कपास के पेड़ पर किसकी बोली सुनने की बात करता है ?
( A ) तोते की
( B ) कबूतर की
( C ) कौवा की
( D ) उल्लूकी
उत्तर -( D ) उल्लूकी
19. ‘ झरा पालक ‘ किसकी रचना है
( A ) जीवनानंद दास
( B ) रेनर मारिया रिल्के
( C ) अनामिका
( D ) कुँवर नारायण
उत्तर -( A ) जीवनानंद दास
20. ‘ रूपसी बाँग्ला ‘ किसकी रचना है ?
( A ) अज्ञेय
( B ) अनामिका
( C ) जीवनानंद दास
( D ) दिनकर
उत्तर -( C ) जीवनानंद दास
Bihar Board Class 10th Hindi Objective Question
S.N | Class 10th Hindi Objective Question |
1. | श्रम विभाजन और जाती प्रथा |
2. | विष के दांत |
3. | भारत से हम क्या सीखें |
4. | नाखून क्यों बढ़ते हैं |
5. | नागरी लिपि |
6. | बहादुर |
7. | परंपरा का मूल्यांकन |
8. | ज़ित -जित में निरखत हूँ |
9. | आविन्यो |
10. | मछली |
11. | नौबतख़ाने में इबादत |
12. | शिक्षा और संस्कृति |
Bihar Board Class 10th Hindi Chapter 11 ( लौटकर आयूँगा फिर ) Objective Question , bihar board class 10th hindi , bseb 10th hindi , hindi , class 10th hindi bihar board , bihar board , bihar board 10th hindi objective question , bihar board 10th hindi chapter 11 , chapter 11 hindi bihar board , लौटकर आयूँगा फिर , bseb 10th hindi objective question , bihar board 10th hindi objective question , target board , targetboard , targetboard.co