1. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ था?
(A) 1 नवम्बर, 2000
(B) 9 नवम्बर, 2000
(C) 15 नवम्बर, 2000
(D) 15 नवम्बर, 2001
उत्तर -(C) 15 नवम्बर, 2000
2. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, धर्म, वंश, जाति या स्थान के आधार पर किसी प्रकार के भेदभाव का निषेध करता है?
(A) अनुच्छेद 16
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 10
(D) अनुच्छेद 20
उत्तर -(B) अनुच्छेद 15
3. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है।
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद
उत्तर -(D) अलगाववाद
4. ब्रुसेल्स में 80% लोग किस भाषा को बोलते हैं?
(A) डच
(B) अंग्रेजी
(C) फ्रेंच
(D) हिन्दी
उत्तर -(C) फ्रेंच
5. ‘मराठी मानुष’ का विवाद निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
उत्तर -(C) महाराष्ट्र
6. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मूल अधिकार दिया गया है?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) स्वतंत्रता का अधिकार
7. श्रीलंका में सामाजिक विभाजन किस स्तर पर है?
(A) क्षेत्रीय
(B) सामाजिक
(C) A तथा B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) A तथा B दोनों
8. पीटर नार्मन धावक कहाँ का था?
(A) जर्मनी
(B) बेल्जियम
(C) फ्रांस
(D) आस्ट्रेलिया
उत्तर -(D) आस्ट्रेलिया
9. रंगभेद की नीति के विरुद्ध आवाज उठाने वाला व्यक्ति कौन था?
(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) अब्राहम लिंकन
(C) जार्ज वाशिंगटन
(D) लूई सोलहवाँ
उत्तर -(A) मार्टिन लूथर किंग
10. मैक्सिको ओलंपिक की घटना एक उदाहरण है-
(A) रंगभेद का
(B) सांप्रदायिकता का
(C) जातिवाद का
(D) आतंकवाद का
उत्तर -(A) रंगभेद का
11. इनमें से किसकी शुरुआत जर्मनी से हुई थी?
(A) नक्सलवाद
(B) माओवाद
(C) नाजीवाद
(D) फासीवाद
उत्तर -(C) नाजीवाद
12. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद विरोधी नहीं थे?
(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टॉमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस
(D) जेड गुडी
उत्तर -(D) जेड गुडी
13. श्रीलंका में भेदभाव का आधार है-
(A) नस्ल एवं रंग
(B) जाति
(C) भाषायी
(D) वर्ण
उत्तर -(C) भाषायी
14. सत्ता में साझेदारी किस व्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ रूप से संभव है?
(A) राजतंत्र
(B) लोकतंत्र
(C) निरंकुशवाद
(D) अधिनायकतंत्र
उत्तर -(B) लोकतंत्र
15. सत्ता में साझेदारी का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करने वाला राष्ट्र कौन-सा है?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बेल्जियम
(D) यूगोस्लाविया
उत्तर -(C) बेल्जियम
16. सत्ता में साझेदारी का तात्पर्य है।
(A) विधायक या सांसद बनाना
(B) प्रतिनिधित्व की इच्छा रखना और राजनीतिक दल बनाना
(C) अपनी भाषा या धर्म इत्यादि को संवैधानिक पहचान दिलाना
(D) शासन एवं प्रशासन के मूलभूत निर्णयों को अपने अनुकूल प्रभावित करने की क्षमता प्राप्त करना।
उत्तर -(D) शासन एवं प्रशासन के मूलभूत निर्णयों को अपने अनुकूल प्रभावित करने की क्षमता प्राप्त करना।
17. जन्म पर आधारित विभेद किस देश में है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) आस्ट्रेलिया
उत्तर -(A) भारत
18. भाषाई आधार पर बनने वाला प्रथम राज्य है-
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) आंध्रप्रदेश
उत्तर -(D) आंध्रप्रदेश
19. विविधता और विभेद किसी राष्ट्र के लिए है—
(A) केवल नकारात्मक
(B) केवल सकारात्मक
(C) नकारात्मक एवं सकारात्मक दोनों
(D) कोई भी नहीं
उत्तर (C) नकारात्मक एवं सकारात्मक दोनों-
20. सत्ता में साझेदारी सही है, क्योंकि :
(A) यह विविधता को बढ़ाती है
(B) देश की एकता को कमजोर करती है
(C) फैसले लेने में देर करवाती है
(D) विभिन्न समुदाओं के बीच टकराव कम करती है
उत्तर -(D) विभिन्न समुदाओं के बीच टकराव कम करती है
21. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक विभाजन का तरीका नहीं है?
(A) क्षेत्रियता की भावना
(B) नस्ल एवं रंग
(C) सरकारी नौकरी
(D) भाषा
उत्तर -(C) सरकारी नौकरी
22. निम्नलिखित में से किस देश को धार्मिक और जातीय आधार पर विखंडन का सामना करना पड़ा?
(A) बेल्जियम
(B) भारत
(C) युगोस्लाविया
(D) नीदरलैंड
उत्तर -(C) युगोस्लाविया
23. लोकतंत्र में देखने को मिलता है-
(A) टकरावों एवं विभिन्नता में सामंजस्य स्थापित करना
(B) जातिवाद को बढ़ावा देना
(C) धार्मिक आधार पर लोगों में विभेद पैदा करना
(D) क्षेत्रियता के आधार पर अलग राज्य का गठन करना
उत्तर -(A) टकरावों एवं विभिन्नता में सामंजस्य स्थापित करना
24. सामाजिक विभाजन को संभालने में इनमें कौन कथन लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता?
(A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वन्द्विता के कारण सामाजिक विभाजन की छाया राजनीति पर भी पड़ती है।
(B) लोकतंत्र में समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें प्रकट करना संभव है।
(C) लोकतंत्र सामाजिक विभेद में सामंजस्य स्थापित करने का सबसे अच्छा साधन है।
(D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजन के आधार पर समाज को विखंडन की ओर ले जाता है।
उत्तर -(D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजन के आधार पर समाज को विखंडन की ओर ले जाता है।
25. जाति पर आधारित विभाजन कहाँ है?
(A) अमेरिका
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) बेल्जियम
उत्तर -(C) भारत
26. भारतीय राजनीति में सवर्णों का वर्चस्व कब तक रहा?
(A) 1967
(B) 1969
(C) 1980
(D) 1985
उत्तर -(A) 1967
27. प्रोटेस्टेंट संप्रदाय किस धर्म से संबंधित है?
(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) ईसाई
(D) सिख
उत्तर -(C) ईसाई
28. निम्नलिखित में से कौन राजनेता जातिगत भेदभाव से मुक्त समाज निर्माण के पक्षधर थे?
(A) डॉ० भीमराव अम्बेडकर
(B) पेरियार स्वामी
(C) डॉ० राम मनोहर लोहिया
(D) इनमें से सभी
उत्तर -(D) इनमें से सभी
29. प्राचीन काल में निम्न में से किनको शिक्षा पाने का भी अधिकार नहीं था?
(A) ब्राह्मणों को
(B) क्षत्रिय को
(C) राज परिवार को
(D) शुद्रों को
उत्तर -(D) शुद्रों को
30. किस राष्ट्र में विभेद कम पाया जाता है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) दक्षिण कोरिया
उत्तर -(A) रूस
31. संप्रदायवाद संबंधित है-
(A) धार्मिक सद्भावना से
(B) धार्मिक कट्टरता से
(C) धर्मनिरपेक्षता से
(D) धर्म से संबंधित नहीं है
उत्तर -(B) धार्मिक कट्टरता से
32. जाति के आधार पर सामाजिक विभाजन किस देश की सामाजिक व्यवस्था का अनूठा उदाहरण है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) चीन
(D) भारत
उत्तर -(C) चीन
33. साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है।
(A) धर्म पर
(B) जाति पर
(C) क्षेत्र पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) धर्म पर
34. धर्म को समुदाय का मुख्य आधार मानने वाले व्यक्ति को कहा जाता है
(A) जातिवादी
(B) सांप्रदायिक
(C) धर्म निरपेक्ष
(D) आदर्शवादी
उत्तर -(B) सांप्रदायिक
35. सिंहली किस देश की राजभाषा घोषित किया गया है?
(A) म्यांमार
(B) श्रीलंका
(C) मलेशिया
(D) मारिशश
उत्तर -(B) श्रीलंका
36. सम्प्रदाय का संबंध है-
(A) सिख
(B) ईसाई
(C) जैन
(D) बौद्ध
उत्तर -(B) ईसाई
37. निम्नलिखित में से किसमें सामाजिक विभाजन का आधार देखने को नहीं मिलता हैं?
(A) संप्रदायवाद
(B) भाषावाद
(C) क्षेत्रियतावाद
(D) नस्लवाद
उत्तर -(D) नस्लवाद
38. निम्नलिखित में से किसने कहा है कि “धर्म को कभी भी राजनीति से अलग नहीं होना चाहिए।”
(A) ज्योतिवा फूले
(B) लोकनायक जयप्रकाश
(C) दयानन्द सरस्वती
(D). महात्मा गाँध
उत्तर -(D). महात्मा गाँध
39. निम्नलिखित में कौन-सा देश धर्मनिरपेक्ष नहीं है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) नेपाल
उत्तर -(A) पाकिस्तान
40. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है?
(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।
(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है।
(D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है।
उत्तर -(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है।
41. संप्रदायिक राजनीति किस पर आधारित है?
(A) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है।
(B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं।
(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं।
(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व बाकी धर्मों पर कायम करने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
उत्तर -(A) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है।
42. भारत एक राष्ट्र है-
(A) धार्मिक
(B) धर्मनिरपेक्ष
(C) विकसित
(D) साम्प्रदायिक
उत्तर -(B) धर्मनिरपेक्ष
43. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च
उत्तर -(B) 8 मार्च
44. 16 वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 61
(B) 63
(C) 65
(D) 67
उत्तर -(C) 65
45. मानव जाति में आधी आबादी किसका है?
(A) पुरुषों की
(B) महिलाओं की
(C) युवाओं की
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर -(B) महिलाओं की
46. भारत में पुरुषों की साक्षरता दर (2015) के अनुसार है
(A) 80.112
(B) 80.115
(C) 81.121
(D) 80.94
उत्तर -(D) 80.94
47. इंगलैंड में महिलाओं का वयस्क मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ?
(A) 1918 में
(B) 1919 में
(C) 1928 में
(D) 1945 में
उत्तर -(A) 1918 में
48. भारत में महिलाओं की साक्षरता दर है.
(A) 50 प्रतिशत
(B) 90 प्रतिशत
(C) 64 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
उत्तर -(C) 64 प्रतिशत
49. भारत के 16वीं लोकसभा में महिला प्रतिनिधियों का प्रतिशत है-
(A) 50 से भी ऊपर
(B) 20 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 11.93 प्रतिशत
उत्तर -(D) 11.93 प्रतिशत
50. महिला आरक्षण विधेयक निम्नलिखित से किससे संबंधित है?
(A) महिलाओं की शिक्षा से
(B) महिलाओं की शक्ति से
(C) महिलाओं की गरीबी दूर करने से
(D) महिला प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने से
उत्तर -(D) महिला प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने से
51. लैंगिक विभाजन का क्या अर्थ है?
(A) समाज में स्त्रियों की संख्या की गणना
(B) स्त्रियों एवं पुरुषों की संख्या का अनुपात
(C) स्त्री एवं पुरुष के बीच जैविक अंतर
(D) समाज द्वारा स्त्रियों एवं पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ।
उत्तर -(C) स्त्री एवं पुरुष के बीच जैविक अंतर
52. महिलाओं को मतदान का अधिकार सर्वप्रथम किस राष्ट्र में दी गई?
(A) भारत में
(B) आस्ट्रेलिया में
(C) ब्रिटेन में
(D) अमेरिका में
उत्तर -(C) ब्रिटेन में
53. कृषि कार्य में महिलाओं की कुल भागीदारी है-
(A) 40%
(B) 16%
(C) 50%
(D) 20%
उत्तर -(A) 40%
54. 17वीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या है—
(A) 61
(B) 78
(C) 65
(D) 74
उत्तर -(B) 78
Ghfh
Hi