Class - 10th

Class 10th Geography Chapter 1 Objective Question

1. किसने कहा— “ संसाधन होते नहीं बनते हैं ।
( A ) जिम्मरमैन
( B ) महात्मा गाँधी
( C ) संदीप पांडेय
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) जिम्मरमैन

2. निम्नलिखित में से कौन – सा संसाधन प्राकृतिक संसाधन है ?
( A ) भूमि
( B ) भवन
( C ) मानव की योग्यता
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) भूमि

3. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
( A ) वन
( B ) सौर
( C ) नगर
( D ) खनिज
उत्तर -( C ) नगर

4. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन – सा संसाधन है ?
( A ) मानवकृत
( B ) नवीकरणीय
( C ) अजैव
( D ) अनवीकरणीय
उत्तर -( B ) नवीकरणीय

5. कौन – सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है ?
( A ) जल
( B ) नदियाँ
( C ) कोयला
( D ) पवन
उत्तर -( C ) कोयला

 6. लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है ?
( A ) नवीकरणीय
( B ) अनवीकरणीय
( C ) जैव
( D ) मानवकृत
उत्तर -( B ) अनवीकरणीय

 7. कौन – सा ऊर्जा स्रोत नवीकरणीय है ?
( A ) प्राकृतिक गैस
( B ) जल
( C ) जैव
( D ) पेट्रोलियम
उत्तर -( B ) जल

8. इनमें किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित
( A ) खनिज तेल का
(B ) सौर ऊर्जा का
( C ) हवा का
( D ) पानी का
उत्तर -( A ) खनिज तेल का

9. इनमें किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है ?
( A ) हवा
( B ) सौर ऊर्जा
( C ) हवा का
( D ) खनिज तेल
उत्तर -( D ) खनिज तेल

10. समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितनी किलोमीटर क्षेत्र तक राष्ट्रीय संपदा निहित है ?
( A ) 10.2 किमी ०
( B ) 15.5 किमी ०
( C ) 12.2 किमी ०
( D ) 19.2 किमी ०
उत्तर -( D ) 19.2 किमी ०

11. तट रेखा से कितने किमी ० क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र.कहलाती है ?
( A ) 100 किमी ०
( B ) 200 किमी ०
( C ) 150 किमी ०
( D ) 250 किमी ०
उत्तर -( B ) 200 किमी ०

12. ” हमारे पास पेट भरने के लिए बहुत कुछ है , लेकिन पेटी भरने के लिए नहीं ” । यह कथन किसका है ?
( A ) नेहरू जी का
( B ) मेधा पाटेकर का
( C ) गाँधी जी का
( D ) सुन्दर लाल बहुगुणा का
उत्तर -( C ) गाँधी जी का

13. डाकूओं की अर्थव्यवस्था का संबंध है ।
( A ) संसाधन संग्रहण से
( B ) संसाधनों के अनियोजित विदोहन से
( C ) संसाधन के नियोजित दोहन से
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) संसाधनों के अनियोजित विदोहन से

14. संसाधनों के संरक्षण हेतु सर्वप्रथम किसने वकालत की थी ?
( A ) नेहरू जी ने
( B ) क्लव ऑफ रोम ने
( C ) संयुक्त राष्ट्र ने
( D ) जापान ने
उत्तर -( B ) क्लव ऑफ रोम ने

15. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु अफ्रीकी कनवेंशन किस वर्ष हुआ था ?
( A ) 1960
( B ) 1968
( C ) 1972
( D ) 1980
उत्तर -( B ) 1968

16. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण , 1968 ई ० में । कौन – सा कनवेंशन हुआ था ?
( A ) अफ्रीकी कनवेंशन
( B ) वेटलैंडस कनवेंशन
( C ) विश्व आपदा कनवेंशन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) अफ्रीकी कनवेंशन

17 . विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
( A ) 2 जून
( B ) 4 जून
( C ) 5  जून
( D ) 7 जून
उत्तर -(C) 5  जून

18. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन 1992 किस देश में आयोजित किया गया ?
( A ) ब्राजील
( B ) भारत
( C ) जापान
( D ) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर -( A ) ब्राजील

 19. द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
( A ) न्यूयार्क
( B ) पेरिस
( C ) मास्को
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) न्यूयार्क

 20. क्योटो सम्मेलन किस देश में आयोजित की गई थी ?
( A ) फ्रांस
( B ) म्यानमार
( C ) जापान
( D ) इंडोनेशिया
उत्तर -( C ) जापान

21. भारत में पहाड़ों से भरी भूमि कितना प्रतिशत है ?
( A ) 10
( B ) 27
( C ) 30
( D ) 48
उत्तर -( C ) 30

22. मृदा निर्माण में निम्न प्रक्रियाएँ शामिल होती है
( A ) अपक्षय
( B ) अपरदन
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C ) दोनों

23. प्रायद्धीपीय भारत की नदी घाटियों में कौन – सी मिट्टी मिलती है ?
( A ) काली मिट्टी
( B ) लाल मिट्टी
( C ) रेतीली मिट्टी
( D ) जलोढ़ मिट्टी
उत्तर -( D ) जलोढ़ मिट्टी

24. भारत में सबसे अधिक विस्तार किस मिट्टी का
( A ) जलोढ़ मिट्टी
( B ) काली मिट्टी
( C ) लेटेराइट मिट्टी
( D ) वनीय मिट्टी
उत्तर -( A ) जलोढ़ मिट्टी

25. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को क्या कहा जाता है ?
( A ) बॉगर
( B ) खादर
( C ) यॉवर
( D ) रेगड़
उत्तर -( A ) बॉगर

26. जलोढ़ मिट्टी में कौन – सा तत्त्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
( A )  पोटाश
( B ) फास्फोरस
( C ) नाइट्रोजन
( D ) जीवाम
उत्तर -(A ) पोटाश

27. भारत की सबसे उपजाऊ मिट्टी है
( A ) लेटराइट मिट्टी
( B ) जलोढ़ मिट्टी
( C ) लाल मिट्टी
( D ) पर्वतीय मिट्टी
उत्तर -( B ) जलोढ़ मिट्टी

28. काली मिट्टी उपयुक्त है—
( A ) कपास के लिए
( B ) लीची के लिए
( C ) गेहूँ के लिए
( D ) बाजरा के लिए
उत्तर -( A ) कपास के लिए

29. इनमें से किस राज्य में काली मृदा पाई जाती है ?
( A ) जम्मू और काश्मीर
( B ) झारखंड
( C ) राजस्थान
( D ) महाराष्ट्र
उत्तर -( D ) महाराष्ट्र

30. काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है ?
( A ) बलुई मृदा
( B ) रेगुर मृदा
( C ) लाल मृदा
( D ) पर्वतीय मृदा
उत्तर – ( B ) रेगुर मृदा

31. लेटेराइट मृदा का रंग होता है ?
( A ) पीला
( B ) लाल
( C ) काला
( D ) भूरा
उत्तर -( B ) लाल

32. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है ?
( A ) उत्तर प्रदेश
( B ) राजस्थान
( C ) कर्नाटक
( D ) महाराष्ट्र
उत्तर -( B ) राजस्थान

33. मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है ?
( A ) उत्तरप्रदेश
( B ) राजस्थान
( C ) कर्नाटक
( D ) पंजाब
उत्तर -( A ) उत्तरप्रदेश

34. भारत में चारागाह के अंतर्गत कितनी भूमि है ?
( A ) 4 %
( B ) 12 %
( C ) 19 %
( D ) 15 %
उत्तर -( A ) 4 %

35. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है
( A ) वनोन्मूलन
( B ) गहन खेती
( C ) अति पशुचारण
( D ) अधिक सिंचाई
उत्तर -( D ) अधिक सिंचाई

36. इनमें कौन उपाय भूमि हास के संरक्षण में उपयुक्त हो सकता है ?
( A ) भूमि को जलमग्न बनाये रखना
( B ) बाढ़ नियंत्रण
( C ) जनसंख्या वृद्धि की दर में तेजी लाना
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) बाढ़ नियंत्रण

37. भारत में भूदान के लिए रक्तहीन क्रांति की शुरुआत किसने की थी ?
( A ) विनोवा भावे
( B ) रामचंद्र रेड्डी
( C ) सुभाषचन्द्र बोस
( D ) जयप्रकाश नारायण
उत्तर -( A ) विनोवा भावे

38. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है
( A ) हरियाणा
( B ) पंजाब
( C ) बिहार का मैदानी क्षेत्र
( D ) उत्तराखंड
उत्तर -( D ) उत्तराखंड

39. मेढ़क को प्रजनन प्रक्रिया को बाधित करने वाला रसायन कौन – सा है ?
( A ) बेंजीन
( B ) यूरिया
( C ) एंड्रिन
( D ) फॉस्फोरस
उत्तर -( C ) एंड्रिन

40. जल किस प्रकार का संसाधन है ?
( A ) चक्रीय
( B ) जैव
( C ) अजैव
( D ) अनवीकरणीय
उत्तर -( A ) चक्रीय

41. वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं-
( A ) उजला ग्रह
( B ) नीला ग्रह
( C ) लाल ग्रह
( D ) हरा ग्रह
उत्तर -( B ) नीला ग्रह

42. पृथ्वी के किस गोलार्द्ध को जल गोलार्द्ध कहा
( A ) उत्तरी गोलार्द्ध को
( B ) दक्षिणी गोलार्द्ध को
( C ) दोनों ही गोलार्द्ध को
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) दक्षिणी गोलार्द्ध को

43. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है ?
( A ) 9.5 %
( B ) 95.5 %
( C ) 96 %
( D ) 96.5 %
उत्तर -( D ) 96.5 %

44. विश्व के कुल जल आयतन का कितना प्रतिशत मृदु जल है ?
( A ) 2 %
( B ) 2.5 %
( C ) 3 %
( D ) 3.5 %
उत्तर -( B ) 2.5 %

45. हिमालय क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली नदियाँ निम्नलिखित में से किस प्रकार की प्रवाह प्रणाली प्रस्तुत करती है ?
( A ) पूर्वारोपित
( B ) पूर्ववर्ती
( C ) वलयाकार
( D ) आयताकार
उत्तर -( B ) पूर्ववर्ती

46. हिमालय के अपवाह तंत्र में जो नदी तंत्र सम्मिलित नहीं है , वह है
( A ) गंगा नदी
( B ) ब्रह्मपुत्र नदी
( C ) सिन्धु नदी
( D ) महानदी
उत्तर -( D ) महानदी

47. निम्न में से कौन – सी नदी भारत – नेपाल के मध्य सीमा बनाती है ?
( A ) काली
( B ) गण्डक
( C ) कोसी
( D ) तिस्ता
उत्तर -( A ) काली

48. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है ?
( A ) 55 %
( B ) 60 %
( C ) 65 %
( D ) 70 %
उत्तर -( C ) 65 %

49. भारत में जल का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है ?
( A ) सिंचाई में
( B ) उद्योग में
( C ) घरेलु उपयोग में
( D ) व्यापार में
उत्तर -( A ) सिंचाई में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *