Class - 10th

Class 10th Hindi Chapter 3 Objective Question – अति सुधो स्नेह को मार्ग है 

1. ‘ प्रेम की पीर ‘ के कवि हैं
( A ) गुरुनानक
( B ) घनानंद
(C) रसखान
( D ) प्रेमघन
उत्तर -( B ) घनानंद

2. ‘ मो ० अँसुवानिहिं लै बरसौ ‘ के कवि हैं
( A ) घनानंद
( B ) भारतेन्दु
( C ) रसखान
( D ) प्रेमघन
उत्तर -( A ) घनानंद

3. तुम कौन – सी पारी पढ़े हौ कहौ मन लेहु पै देहु छटाँक नहीं पंक्ति किस कविता की है ?
( A ) मेरे बिना तुम प्रभु
( B ) प्रेम – अयनि श्री राधिका
( C ) अति सुधो सनेह को मारग है
( D ) मो अँसुवानिहिं लै बरसौ
उत्तर -( C ) अति सुधो सनेह को मारग है

4. .घनानंद की भाषा क्या . है ?
( A )ब्रजभाषा
( B ) प्रेम
( C ) प्राकृत
( D ) प्रेमघन
उत्तर – ( A )  ब्रजभाषा

5. घनानंद का जन्म कब हुआ था ?
( A ) 1669 ई ० के आस – पास
( B ) 1679 ई ० के आस – पास
( C ) 1689 ई ० के आस – पास
( D ) 1699 ई ० के आस -पास
उत्तर -( C ) 1689 ई ० के आस – पास

6. घनानंद किस युग के कवि हैं ?
( A ) आदिकाल
( B ) भक्तिकाल
( C ) रीतिकाल
( D ) आधुनिक काल
उत्तर -( C ) रीतिकाल

7. घनानंद की रचना है
( A ) सुजान रसखान
( B ) प्रेमवाटिका
( C ) जपुजी
( D ) सुजानसागर
उत्तर -( D ) सुजानसागर

8. . घनानंद किस मुगल बादशाह के यहाँ मीर मुंशी – का काम करते थे ?
( A ) शाहजहाँ
( B  ) मोहम्मद शाह रंगीले
( C ) औरंगजेब
( D ) सुजानसागर
उत्तर -( B  ) मोहम्मद शाह

9.कवि ने ‘ परजन्य ‘ किसे कहा है ?
( A ) कृष्ण
(B ) सुजान
( C )  बादल
( D ) हवा
उत्तर – ( C )  बादल

10. घनानंद कवि हैं
( A ) रीतिमुक्त
( B ) रीतिबद्ध
( C ) रीतिसिद्ध
( D ) छायावादी ‘
उत्तर -( A ) रीतिमुक्त

11. अति सूधो सनेह को मारग है , जहाँ नेकु सयानप बाँक नहीं । ‘ यह पंक्ति किस कवि की है ?
( A ) गुरुनानक
( B ) प्रेमघन
( C ) रसखान
( D ) घनानंद
उत्तर -( D ) घनानंद

12. आचार्य शुक्ल ने किसके संबंध में कहा है कि ” प्रेम मार्ग का ऐसा प्रवीण और धीर पथिक तथा जवादान का ऐसा दावा रखने वाला ब्रजभाषा का दूसरा कवि नहीं हुआ । ”
( A ) रसखान
( B ) भारतेन्दु
( C ) घनानंद
( D ) प्रेमघन
उत्तर -( C ) घनानंद

13. ” घनानंद के प्रमुख ग्रंथ है
( A ) सुजानसागर
( B ) विरहलीला
( C ) रसकेलि बल्ली
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर -( D ) उपर्युक्त सभी

14. नादिरशाह के सैनिकों द्वारा घनानंद कब मारे गये ?
( A ) 1689
( B ) 1699
( C ) 1729
( D ) 1739
उत्तर -( D ) 1739

15. घनानंद के अनुसार कौन – सा मार्ग अति सीधा और सरल है ?
( A ) पुष्टि मार्ग
( B ) स्नेह मार्ग
( C ) भक्ति मार्ग
( D ) निश्छल मार्ग
उत्तर -( B ) स्नेह मार्ग

16.  सुजानसागर किनकी रचना है ?
( A ) रसखान
( B ) दिनकर
( C ) घनानंद
( D ) पंत
उत्तर -( C )घनानंद

17. घनानंद किनके सैनिकों द्वारा मारे गये थे ?
( A ) मोहम्मद शाह रंगीले
( B ) औरंगजेब
( C ) मो ० गौरी
( D ) नादिरशाह
उत्तर -( D ) नादिरशाह

18. घनानंद की कविता में किसकी गहरी व्यंजना है ?
( A ) प्रेम की पीड़ा
( B ) मस्ती
( C ) वियोग
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर -( D ) उपर्युक्त सभी

19.  नादिरशाह के सैनिकों ने किसे मार डाला ?
( A ) गुरुनानक को
( B ) घनानंद को
( C ) रसखान को
( D ) तुलसी को
उत्तर -( B ) घनानंद को

20. ‘ मो अॅसुनानिहि लै बरसौ ‘ कौन कहते हैं ?
( A ) रसखान
( B ) गुरु नानक
( C ) घनानंद
( D ) दिनकर
उत्तर -( C ) घनानंद

21. ‘ विरहलीला ‘ किसकी रचना है ?
( A ) रसखान
( B ) कबीर
( C ) घनानंद
( D ) प्रेमघन
उत्तर -( C ) घनानंद

22. ‘ घनआनंद ‘ जीवनदायक हौ कछू मेरियौ पीर हिएँ परसौ । प्रस्तुत पंक्ति में किस कवि का नाम आया
( A ) कबीर
( B ) घनानंद
( C ) घनश्याम
( D ) बिहारी लाल
उत्तर -( B ) घनानंद

23. ” रसकेलि बल्ली ‘ किसकी रचना है ?
( A ) कबीर .
( B ) जायसी
( C ) जीवनानंद दासी
( D ) घनानंद
उत्तर – ( D ) घनानंद

24 . घनानंद के संबंध में किसने कहा कि ” प्रेम मार्ग का ऐसा प्रवीण और धीर पधिक तथा जबॉदानी का ऐसा रखने वाला ब्रजभाषा का दूसरा कवि नहीं हुआ है । ” ?
( A ) रामविलास शर्मा
( B ) नामवर सिंह
( C ) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
( D ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
उत्तर -( C ) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

25. कवि के अनुसार परहित के लिए देह कौन धारण करता है ?
( A ) अमृत
( B ) घनानंद ने
( C ) घनानंद
( D ) सुजान
उत्तर –  ( B ) घनानंद ने

26. कवि अपने आँसुओं को कहाँ पहुँचाना चाहता है
( A ) भगवान के पास
( B ) मेघों के पास
( C ) अपनी प्रेमिका सुजान के पास
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) मेघों के पास

27. ‘ मो असुवानिहि लै बरसौ ‘ के कवि हैं
( A ) रसखान
( B ) प्रेमधन
( C ) अपनी प्रेमिका
( D ) घनानंद
उत्तर -( D ) घनानंद

28. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि हैं
( A ) दिनकर
( B ) मो असुवानिहिं लै बरसौ
( C ) करील के कुंजन ऊपर वारौं
( D ) घनानंद
उत्तर – ( D ) घनानंद

29. किस कविता में घनानंद प्रेम के सीधे , सरल और निच्छल मार्ग की प्रस्तावना करता है ?
( A ) अति सूधो स्नेह को मारग है
( B ) मो असुवानिहिं लै बरसौ
( C ) करील के कुंजन ऊपर वारौं
( D ) प्रेम अयनि श्री राधिका
उत्तर -( A ) अति सूधो स्नेह को मारग है

30. ‘ कुंजन ‘ का अर्थ है
( A ) कंवल
( B ) तालाब
( C ) बगीचा
( D ) इन्द्र
उत्तर – ( C )बगीचा

31. वियोग में सच्चा प्रेमी जो वेदना सहता है , उसके चित्त में जो विभिन्न तरंगें उठती हैं का चित्रण किया है
( A ) घनानंद ने
( B ) अनामिका ने
( C ) रेनर मारिया मिल्के ने
( D ) वीरेन डंगवाल ने
उत्तर – ( A ) घनानंद ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *