Class - 10th

Class 10th Hindi Chapter 4 Objective Question – स्वदेशी 

1 विदेशी ‘ शीर्षक पाठ के रचनाकार है –
( A ) रामधन
( B ) मालधन
( C ) श्यामपन
( D ) प्रेमघन
उत्तर -( D ) प्रेमघन

2. बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन द्वारा रचित कविता  कौन – सी है ?
( A ) भारतमाता
( B ) स्वदेशी
( C ) जनतंत्र का जन्म
( D ) हमारी नींद
उत्तर -( B ) स्वदेशी

3. ‘ स्वदेशी ‘ कविता किससे संकलित है ?
( A ) प्रेमघन सर्वस्व से
( B ) जीर्ण जनपद से
( C ) भारत प्रयाग से
( D ) प्रयाग रामागमन से
उत्तर -( A ) प्रेमघन सर्वस्व से

4. बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन का जन्म कब हुआ था ?
( A ) 1855
( B ) 1875
( C ) 1860
( D ) 1845
उत्तर -( A ) 1855

5. परदेश की विद्या पढ़ने का क्या परिणाम हुआ ?
( A ) सबकी बुद्धि भारतीय हो गई
( B ) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई
( C ) सबकी बुद्धि आध्यात्मिक हो गई
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर -( C ) सबकी बुद्धि आध्यात्मिक हो गई

6. ‘ प्रेमघन ‘ अपना आदर्श किसे मानते थे ?
( A ) महात्मा गाँधी
( B ) विवेकानंद
( C ) रवीन्द्रनाथ टैगोर
( D )भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
उत्तर -( D ) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

7. प्रेमघन जी किस युग के महत्त्वपूर्ण कवि थे ?
( A ) छायावादी युग
( B ) प्रगतिवादी युग
( C ) प्रयोगवादी युग
( D ) भारतेन्दु युग
उत्तर -( D )  भारतेन्दु युग

8. ‘ आनंद कार्दोबनी ‘ मासिक प्रत्रिका का संपादन किया है .
( A ) भारतेन्दु ने
( B ) प्रेमधन ने
( C ) द्विवेदी ने
( D ) आचार्य शुक्ल ने
उत्तर -( B ) प्रेमधन ने

9. कवि प्रेमघन के अनुसार अब लोग किस भाषा का प्रयोग अधिक कर रहे हैं ?
( A ) भारतेन्दु ने
( B ) मगही
( C ) अंग्रेजी
( D ) तमिल
उत्तर -( C ) अंग्रेजी

10. प्रेमघन साहित्य सम्मेलन के किस अधिवेशन के सभापति रहे थे ?
( A ) अंग्रेजीधिवेशन
( B ) कलकत्ता अधिवेशन
( C ) लखनऊ अधिवेशन
( D ) सूरत अधिवेशन
उत्तर -( B ) कलकत्ता अधिवेशन

11. प्रेमघन जी कवि के साथ – साथ थे
( A ) निबंधकार
( B ) नाटककार
( C ) समीक्षक
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर -( D ) उपर्युक्त सभी

12. कवि प्रेमघन के अनुसार भारतीय हाट – बाजार किस सामान से भरा पड़ा है ?
( A ) स्वदेशी
( B ) रति
( C ) अंग्रेजी
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) अंग्रेजी

13. ‘ रसिक समाज ‘ की स्थापना किस कवि के किया था ?
( A ) भारतेन्दु
( B ) घनानंद
( C ) प्रेमघन
( D ) रसखान
उत्तर -( C ) प्रेमघन

14. कवि के अनुसार क्या देखकर भारत में भारतीयता कुछ नहीं दिखती है ?
( A ) गति
( B ) रति
( C ) रीत
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर -( D ) उपर्युक्त सभी

15. कवि प्रेमघन के अनुसार भारत के लोग क्या बनकर खुशामद और झूठी प्रशंसा में लगे हैं ?
( A ) ढोलक
( B ) मृदंग
( C ) डफली
( D ) याँसुरी
उत्तर – ( C ) डफली

16.. बोलि सकत नहीं , अब मिलि हिन्दू लोग । अंग्रेजी भाखन करत , अंग्रेजी उपभोग ।
( A ) अंग्रेजी
( B ) संस्कृत
( C ) हिन्दी
( D ) अवधी
उत्तर -( C ) हिन्दी

17. स्वदेशी कविता में कवि को भारत में अब क्या दिखाई नहीं पड़ता है ?
( A ) भारतीयता
( B ) सदाचारिता
( C ) मानवता
( D ) स्वतंत्रता
उत्तर -( A ) भारतीयता

18 . भारती देखि कोउ , सकत नहीं पहिचान , मुसल्मान , हिन्दू किधौं के हैं ये क्रिस्तान ।
( A ) मनुज
( B ) मनुष्य
( C ) मानुष
( D ) तनुज
उत्तर -( A ) मनुज

19. प्रेमघन का जन्म कहाँ हुआ था ?
( A ) वनारस
( B ) डुमराँव
( C ) लखनऊ
( D ) मिर्जापुर
उत्तर -( D ) मिर्जापुर

20. ‘ भारत सौभाग्य ‘ किनका प्रसिद्ध नाटक है ?
( A ) डॉ नागेन्द्र
( B ) आचार्य शुक्ल
( C ) भारतेन्दु
( D ) प्रेमघन
उत्तर -( D ) प्रेमघन

21. प्रेमघन के किस काव्य में ग्रामीण जीवन का यथार्थवादी चित्रण है ?
( A ) भारत सौभाग्य
( B ) जीर्ण जनपद
( C ) प्रयाग रामागमन
( D ) प्रेमघन स्वस्व
उत्तर -( B ) जीर्ण जनपद

22. भारतेन्दु युग के महत्त्वपूर्ण कवि थे ।
( A ) प्रेमघन
( B ) घनानंद
( C ) रसखान
( D ) पंत
उत्तर -( A ) प्रेमघन

23. प्रेमघन काव्य और जीवन दोनों क्षेत्रों में किसे अपना आदर्श मानते हैं ?
( A ) द्विवेदी को
( B ) निराला को
( C ) भारतेन्दु को
( D ) प्रसाद को
उत्तर -( C ) भारतेन्दु को

24. पढ़ि विद्या परदेश की , बुद्धि विदेसी पाय । चाल – चलन परदेश की , गई इन्हें अति भाय ।। प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है ?
( A ) भारतमाता
( B ) स्वदेशी
( C ) जनतंत्र का जन्म
( D ) हिरोशिमा
उत्तर -( B ) स्वदेशी

25. कवि प्रेमघन द्वारा अधिकांश काव्य रचना किस भाषा में की गयी है ?
( A ) संस्कृत
( B ) ब्रजभाषा और अवधी
( C ) हिन्दी
( D ) उडिया
उत्तर -( B ) ब्रजभाषा और अवधी

26. ‘ हिन्दुस्तानी नाम सुनि , अब ये सकुचि लजाता ‘ पंक्ति किस कविता से उद्धृत है ?
( A ) भारतमाता
( B ) जनतंत्र का जन्म
( C ) अक्षर ज्ञान
( D ) स्वदेशी
उत्तर -( D ) स्वदेशी

27. “ सबै विदेसी वस्तु नर , गति रति रीत लखात । कुछ न अब , भारत म दरसात ।
( A ) राष्ट्रीयता
( B ) भारतीयता
( C ) मनुजता
( D ) आत्मीयता
उत्तर -( B ) भारतीयता

28. साहित्य सम्मेलन के कलकत्ता अधिवेशन के सभापति थे
( A ) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन
( B ) रामधारी सिंह ‘ दिनकर
( C ) सुमित्रानदंन पंत
( D ) घनानंद
उत्तर -( A ) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन

29. 1874 में ‘ प्रेमघन ‘ ने किस समाज की स्थापना की ?
( A ) आदर्श समाज
( B ) बुद्धिजीवी समाज
( C ) रसिक समाज
( D ) कोई नहीं
उत्तर -( C ) रसिक समाज

30. प्रेमघन के प्रसिद्ध नाटक है
( A ) भारत सौभाग्य
( B ) जीर्ण जनपद
( C ) आनंद कादंबिनी
( D ) नागरी नीरद
उत्तर -( A ) भारत सौभाग्य

31. पढ़ि विद्या परदेस की , बुद्धि विदेसी पाय । चाल – चलन परदेस की , गई इन्हें अति भाय ।। प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है ?
( A ) भारतमाता
( B ) स्वदेशी
( C ) जनतंत्र का जन्म
(D ) लौटकर आऊँगा फिर ..
उत्तर – ( B ) स्वदेशी

32. जीर्ण जनपद ‘ किस कवि की रचना है ?
( A ) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन की
( B ) अनामिका की
( C ) घनानंद की
( D ) रसखान की
उत्तर -( A ) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन की

33. ‘ स्वदेशी ‘ कविता संकलित है
( A ) ग्राम्या से
( B ) भग्नदूत से
( C ) रसखान रचनावली से
( D ) ‘ प्रेमघन सर्वस्व ‘ से
उत्तर – ( D ) ‘ प्रेमघन सर्वस्व ‘ से

34. कवि प्रेमघन के अनुसार कौन – सी विद्या पढ़कर लोगों की बुद्धि विदेशी हो गयी है ?
( A ) छल विद्या
( B ) कपट विद्या
( C ) विदेशी विद्या
( D ) तकनीकी विद्या
उत्तर -( C ) विदेशी विद्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *