Class - 10th

Class 10th History Chapter 3 Objective Question

1. अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया?
(A) सूर्यवर्मन द्वितीय (II)
(B) नोरोदोम सिंहानॉक
(C) कुआँग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) सूर्यवर्मन द्वितीय (II)

2. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) वियतनाम
(B) थाइलैंड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया
उत्तर -(D) कम्बोडिया

3. हिंद चीन में कौन देश सम्मिलित नहीं था?
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) चीन
(D) कंबोडिया
उत्तर -(C) चीन

4. हिंद-चीन क्षेत्र में कौन से देश आते हैं?
(A) चीन, वियतनाम, लाओस
(B) हिंद-चीन, वियतनाम, लाओस
(C) कंबोडिया, वियतनाम, लाओस
(D) कंबोडिया, वियतनाम, थाईलैंड
उत्तर -(C) कंबोडिया, वियतनाम, लाओस

5. अंकोरवाट में किस हिन्दू देवता का मंदिर है—
(A) विष्णु
(B) ब्रह्मा
(C) शिव
(D) इन्द्र
उत्तर -(A) विष्णु

6. कन्फ्यूशियस कौन था?
(A) एक लेखक
(B) एक चीनी विचारक
(C) क्रांतिकारी नेता
(D) वियतनाम के नेता
उत्तर -(B) एक चीनी विचारक
7. हिन्द-चीन किसके अधीन था?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) स्पेन
(D) अमेरिका
उत्तर -(A) फ्रांस

8. हिन्द-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कहे जाते थे-
(A) फ्रांसीसी
(B) शासक वर्ग
(C) कोलोन
(D) जेनरल
उत्तर -(C) कोलोन

9. फ्रेंच इंडो-चाइना की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1802
(B) 1858
(C) 1883
(D) 1887
उत्तर -(D) 1887

10. इंडो चाइना किस देश का उपनिवेश था?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) इंगलैंड
(D) जापान
उत्तर -(B) फ्रांस

11. वियतनाम में स्कॉलर्स रिवोल्ट किसके विरुद्ध हुआ था?
(A) सरकारी नौकरी से वंचित करने के विरुद्ध
(B) उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के विरुद्ध
(C) प्रेस पर लगाए गए प्रतिबंध के विरुद्ध
(D) ईसाई धर्मप्रचार के विरुद्ध
उत्तर -(D) ईसाई धर्मप्रचार के विरुद्ध

12. स्कॉलर्स रिवोल्ट कब हुआ?
(A) 1868 ई० में
(B) 1867 ई० में
(C) 1869 ई० में
(D) 1870 ई० में
उत्तर -(A) 1868 ई० में
13. हिन्द-चीन पहुँचने वाला प्रथम व्यापारी कौन थे?
(A) इंग्लैण्ड
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
उत्तर -(C) पुर्तगाली

14. वियतनाम में टॉकिन फ्री स्कूल किस उद्देश्य से स्थापित किया गया?
(A) सैनिक शिक्षा देने के लिए
(B) धार्मिक शिक्षा देने के लिए
(C) परंपरागत शिक्षा देने के लिए
(D) पश्चिमी शिक्षा देने के लिए
उत्तर -(D) पश्चिमी शिक्षा देने के लिए

15. वियतनाम में ‘टोंकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1907 में
(B) 1908 में
(C) 1910 में
(D) 1911 में
उत्तर -(A) 1907 में

16. हिन्द-चीन में कोलोन किन्हें कहा जाता था?
(A) विद्यार्थियों को
(B) सैनिकों को
(C) फ्रांसीसी नागरिकों को
(D) चीनी नागरिकों को
उत्तर -(C) फ्रांसीसी नागरिकों को

17. ‘वियतमिन्ह’ की स्थापना किसने की थी?
(A) बाओदायी
(B) हो-ची-मिन्ह
(C) फान-बोई-चाऊ
(D) कुआंग दे
उत्तर -(B) हो-ची-मिन्ह

18. हो-ची-मिन्ह का शाब्दिक अर्थ है—
(A) मसीहा
(B) क्रांतिकारी
(C) पथप्रदर्शक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) पथप्रदर्शक
19. “द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम” किसने लिखा?
(A) हो-ची-मिन्ह
(B) फान-वोई-चाऊ
(C) कुआंग
(D) त्रियु
उत्तर -(B) फान-वोई-चाऊ

20. वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) हो-ची-मिन्ह
(B) न्यूयेन आन्ह
(C) राजा फूत्से
(D) हुईन्ह फूसो
उत्तर -(A) हो-ची-मिन्ह

21. वियतनाम की जनता का सबसे महान नेता कौन था?
(A) फान यू त्रिन्ह
(B) हो-ची-मिन्ह
(C) वियत मिन्ह
(D) फान-बोई चाऊ
उत्तर -(B) हो-ची-मिन्ह

22. वियत मिन्ह या वियतनामी स्वतंत्रता लीग की स्थापना की थी-
(A) बाओदायी
(B) हो-ची-मिन्ह
(C) फान-बोई-चाऊ
(D) कुआंग दे
उत्तर -(B) हो-ची-मिन्ह

23. लियांग किचाओ कौन था?
(A) चीनी सुधारक
(B) न्यूयेन आन्ह
(C) राजा फुत्से
(D) हुईन्ह फू सो
उत्तर -(A) चीनी सुधारक

 24. अनामी दल की स्थापना किसने की थी?
(A) ओन्गुएन आई ने
(B) फान बोई चाऊ ने
(C) फान चू त्रिन्ह ने
(D) हो. ची मिन्ह ने
उत्तर -(A) ओन्गुएन आई ने
25. हो-ची-मिन्ह का दूसरा नाम क्या था?
(A) फान-बोई-चाऊ
(B) फाम-चू-मिन्ट
(C) न्यूमेन आई कवोक
(D) लियांग किचाओ
उत्तर -(C) न्यूमेन आई कवोक

26. वियतनाम लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1930 में
(B) 1942 में
(C) 1944 में
(D) 1945 में
उत्तर -(D) 1945 में

27. किसकी अध्यक्षता में वियतनाम में लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना की गई थी?
(A) माओत्से-तुंग
(B) नेपोलियन तृतीय
(C) कन्फ्यूशियस
(D) हो-ची-मिन्ह
उत्तर -(D) हो-ची-मिन्ह

28. बाओदाई कहाँ का शासक था?
(A) उत्तरी वियतनाम
(B) दक्षिणी वियतनाम
(C) कंबोडिया
(D) लाओस
उत्तर -(B) दक्षिणी वियतनाम

29. वियतनाम के स्वतंत्रता की घोषणा कब की गई थी?
(A) 1 सितम्बर, 1944 ई०
(B) 2 सितम्बर, 1945 ई०
(C) 3 सितम्बर, 1946 ई०
(D) 4 सितम्बर, 1947 ई०
उत्तर -(B) 2 सितम्बर, 1945 ई०

30. मार्च, 1946 में फ्रांस एवं वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है?
(A) जेनेवा समझौता
(B) हनोई समझौता
(C) पेरिस समझौता
(D) धर्मनिरपेक्ष समझौता
उत्तर -(B) हनोई समझौता
31. जेनेवा समझौता कब हुआ?
(A) 1946
(B) 1950
(C) 1954
(D) 1956
उत्तर -(C) 1954

32. होआ-हाओ  आंदोलन के नेता कौन थे?
(A) फान-बोई चाऊ
(B) हुइन्ह-फू-सो
(C) कुआंग
(D) बाओ दाई
उत्तर -(B) हुइन्ह-फू-सो

33. होआ-होआ आंदोलन किस प्रकृति का था?
(A) क्रांतिकारी
(B) धार्मिक
(C) साम्राज्यवादी समर्थक
(D) क्रांतिकारी धार्मिक
उत्तर -(D) क्रांतिकारी धार्मिक

34. जेनेवा समझौता में किस देश को दो भागों में बाँटा गया?
(A) चीन
(B) जापान
(C) वियतनाम
(D) भारत
उत्तर -(C) वियतनाम

35. नियो-लियो हकसत (एन०एल०एच०एस०) किसकी राजनीतिक पार्टी थी?
(A) वियेतमिन्ह की
(B) वियतकांग की
(C) पाथेट लाओ की
(D) जनरल लोन नोल की
उत्तर (C) पाथेट लाओ की

36. फुगसाली एवं होऊअफ्रांस प्रांत किस देश के थे?
(A) लाओस
(B) कंबोडिया
(C) वियतनाम
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर -(A) लाओस
37. 25 दिसम्बर 1955 ई० को लाओस में चुनाव के बाद किसके नेतृत्व में राष्ट्रीय सरकार का गठन
हुआ?
(A) पाथेट लाओ
(B) सुवन्न फूमा
(C) कैप्टन कांगली
(D) फुमी नौशवान
उत्तर -(B) सुवन्न फूमा

38. लाल खमेर सेना का गठन किसने किया था?
(A) कैप्टन कांगली ने
(B) सिंहानुक ने
(C) पोलपोट ने
(D) हेंग सामरिन ने
उत्तर -(B) सिंहानुक ने

39. कंपुचिया का पुराना नाम क्या था?
(A) लाओस
(B) वियतनाम
(C) कंबोडिया
(D) इंडोनेशिया
उत्तर -(C) कंबोडिया

40. नरोत्तम सिंहानुक कहाँ के शासक थे?
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) थाइलैंड
(D) कंबोडिया
उत्तर -(D) कंबोडिया

41. पहला ‘टेलीविजन युद्ध’ किसे कहा गया?
(A) रूसी-जापानी युद्ध
(B) वियतनामी युद्ध
(C) रूस-अफगानिस्तान युद्ध
(D) कोरियाई युद्ध
उत्तर -(B) वियतनामी युद्ध

42. वियतनामी राष्ट्रीयता के जनक कौन थे?
(A) फान-बोई-चाऊ
(B) वाओदायी
(C) कुआंग दे
(D) हो-ची-मिन्ह
उत्तर -(D) हो-ची-मिन्ह
43. किस प्रसिद्ध दार्शनिक ने एक अदालत लगाकर अमेरिका को वियतनाम युद्ध के लिए दोषी करार दिया?
(A) रसेल
(B) हो-ची-मिन्ह
(C) नरोत्तम सिंहानुक
(D) रूसो
उत्तर -(A) रसेल

44. हो-ची-मिन्ह मार्ग किस देश से होकर गुजरती थी?
(A) लाओस
(B) कंबोडिया
(C) वियतनाम
(D) उपर्युक्त तीनों देशों से
उत्तर -(D) उपर्युक्त तीनों देशों से

45. वियतनाम युद्ध की समाप्ति किस अमेरिकी राष्ट्रपति के समय में हुई?
(A) जॉर्ज वाशिंगटन
(B) जॉर्ज बुश
(C) एफ०डी०रूजवेल्ट
(D) आर० निक्सन
उत्तर -(D) आर० निक्सन

46.माई-ली-गाँव की घटना कहाँ हुई थी?
(A) लाओस
(B) दक्षिणी वियतनाम
(C) उत्तरी वियतनाम
(D) कंबोडिया
उत्तर -(B) दक्षिणी वियतनाम

One Reply to “Class 10th History Chapter 3 Objective Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *